यमुनानगर: सिद्धार्थ गौड़ ने शूटिंग चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की
यमुनानगर, 30 नवंबर (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज के छात्र सिद्धार्थ गौड़ ने नई दिल्ली में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 583 अंक के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 50 मीटर राइफल शूटिंग वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। यह उत्कृष्ट उपलब्धि न केवल सिद्धार्थ के समर्पण को दर्शाती है, बल्कि खेल में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और समर्थन करने के लिए गुरु नानक खालसा कॉलेज की प्रतिबद्धता को भी उजागर करती है।
कालेज के प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने सिद्धार्थ की उल्लेखनीय उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में सिद्धार्थ गौड़ के शानदार प्रदर्शन पर बेहद गर्व है। गुरुवार को कॉलेज में पहुंचने पर सिद्धार्थ का स्वागत किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग के डीन डॉ. बोधराज ने कहा कि हम एक ऐसा वातावरण प्रदान करने का प्रयास करते हैं, जो शैक्षणिक और पाठ्येतर उत्कृष्टता दोनों को प्रोत्साहित करता है। कॉलेज में उनके सम्मान के दौरान डॉ. जोशप्रीत सिंह, प्रो कंवलप्रीत सिंह, प्रो धीरज, प्रो मंगल सिंह और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने कहा कि कॉलेज समुदाय को सिद्धार्थ की उपलब्धि पर बहुत गर्व है और भविष्य में ऐसी और उपलब्धियों का समर्थन करने और जश्न मनाने के लिए तत्पर है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।