सोनीपत : सड़क दुर्घटना में एसआई की मौत
सोनीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले के रोहतक रोड पर झरोठ टोल प्लाजा के पास गुरुवार की देर रात एक सड़क दुर्घटना में एक एसआई
की माैत हाे गई। एसआई ड्यूटी से घर लौट रहा था, तभी झरोठ टोल प्लाजा के पास उनकी कार से एक ट्रैक्टर-ट्राॅली की टक्कर हाे गई।एसआई की माैत की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
बताया गया कि मूलरूप से झज्जर जिले के गांव पासौर निवासी रामनिवास (55) सोनीपत थाना सदर में इमरजेंसी
रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) पर तैनात थे। कल देर रात रामनिवास अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपनी वैगनआर कार
से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे झरोठ टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी उनकी कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली
से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामनिवास
गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले उन्हें खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया,
लेकिन हालत बिगड़ने पर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल
ले गए, लेकिन वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस
विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

