कैथल: दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए महिला एएसआई व हवलदार गिरफ्तार
दोनों ने दूसरे की जगह परीक्षा देना कबूल किया, अदालत ने भेजा पुलिस रिमांड पर
कैथल, 23 अक्टूबर ( हि.स.)। रविवार को ग्रुप डी की सीईटी परीक्षा में दूसरी लड़कियों की जगह परीक्षा दे रही हरियाणा पुलिस की एएसआई व हवलदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को अदालत ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेजा है। जांच के दौरान दोनों पुलिस कर्मचारी महिलाओं ने माना कि वे दूसरे की जगह परीक्षा देने के लिए आई थी।
एसपी उपासना ने बताया कि सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा के 22 अक्तूबर को सांयकालीन सत्र में दुसेरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र के सुपरिटेंडेंट दर्शना देवी की शिकायत अनुसार उनके केंद्र पर 2 परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक मैच नहीं कर रहे है। दोनों परीक्षार्थी अपनी परीक्षा संबंधी पहचान नहीं दिखा सके। जो दूसरे कैंडिडेट के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे थे। एक महिला परीक्षार्थी कविता रीतु की जगह परीक्षा दे रही थी। दूसरी कैंडिडेट अमरलता पूजा के जगह परीक्षा दे रही थी।
दोनों के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच करते हुए एसआई सुभाष ने नीम वाला निवासी कविता कलौदा खुर्द जिला जींद की रहने वाली अमर लता को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच दौरान सामने आया कि अमरलता प्रोबेशनल एएसआई के तौर पर भिवानी में कार्यरत है वहीं कविता जिला कुरुक्षेत्र में हवलदार के तौर पर कार्यरत है। दोनों ने कबूल किया कि उचाना निवासी रितु व गांव कैलरम निवासी पूजा उनके दोस्त हैं। वह उन्हीं के लिए परीक्षा दे रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।