हिसार : बीड़ बबरान धाम के अर्जी संकीर्तन में श्याम बाबा के भजनों की रही धूम
धाम में श्याम बाबा संवारते भक्तों के बिगड़े काम : विनय शर्मा
हिसार, 15 जुलाई (हि.स.)। महाभारतकालीन बीड़ बबरान धाम में आयोजित अर्जी संकीर्तन में भक्तों का उत्साह देखने लायक रहा। इस अवसर पर बीड़ बबरान धाम के महंत महाराज विनोद शर्मा ने पूरे विधि विधान से श्री श्याम बाबा की पूजा व आराधना की और निज पुजारी विनय शर्मा ने भजनों के माध्यम से स्तुतिगान शुरू किया।
हिसार से पधारे गायकों के साथ मिलकर विनय शर्मा ने भजनों से समां बांध दिया। गायकों के मुख से श्री श्याम बाबा की महिमा सुनभर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। श्री श्याम बाबा के जयकारे के साथ भक्तों ने दरबार में अर्जी लगाई और मन्नतें पूरी होने की कामना की। निज पुजारी विनय शर्मा ने सोमवार को बताया कि बीड़ बबरान धाम में श्याम बाबा श्रद्धालुओं के बिगड़े काम संवार देते हैं। इसलिए दूर-दूर के क्षेत्रों से भी भक्त अपनी अर्जी लगाने के लिए बीड़ बबरान धाम में पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि बीड़ बबरान धाम में महाभारतकालीन कई साक्ष्य मौजूद हैं।
यहां पर सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। विनय शर्मा ने कहा कि जनकल्याण के लिए यहां समय-समय पर कई आयोजन किए जाते हैं। हाल ही में श्री श्याम अखंड ज्योति अनुष्ठान का आयोजन करके महंत महाराज विनोद शर्मा ने अपनी हथेली पर बाबा की ज्योति जगाई थी। इस ज्योति के दर्शन करने के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का तांता लग गया था। उन्होंने बताया कि बीड़ बबरान में अर्जी संकीर्तन में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालुओं ने महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष पर नारियल चढ़ाकर अपनी आस्था व्यक्त की। श्रद्धालुओं ने धाम में स्थापित श्याम बाबा के दरबार, वीर हनुमान के मंदिर, शिव परिवार, अखंड जोत, धूणे, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला व मढ़ी के भी दर्शन किए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।