सोनीपत: जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीम भागवत गीता: विधायक निर्मल चौधरी

सोनीपत: जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीम भागवत गीता: विधायक निर्मल चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीम भागवत गीता: विधायक निर्मल चौधरी


सोनीपत: जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीम भागवत गीता: विधायक निर्मल चौधरी


सोनीपत: जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीम भागवत गीता: विधायक निर्मल चौधरी


सोनीपत: जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीम भागवत गीता: विधायक निर्मल चौधरी


सोनीपत: जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीम भागवत गीता: विधायक निर्मल चौधरी


- नैतिकता व संस्कारों का संदेश देते हुए गीता जयंती महोत्सव सुभाष स्टेडियम में शुरु

सोनीपत, 22 दिसंबर (हि.स.)। सुभाष स्टेडियम में शुक्रवार को नैतिकता व संस्कारों का संदेश देते हुए दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक निर्मल चौधरी ने उदघाटन सत्र में कहा कि जीवन जीने की राह श्रीमद भागवत गीता दिखाती है। इसलिए हर व्यक्ति को गीता का अध्ययन कर इसके संदेश को जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की शुरुआत हवन-यज्ञ के साथ की गई। विधायक ने कहा गीता हमें सिखाती है ज्ञान योग ध्यारन योग और कर्मयोग के साथ जीवन जीना है। इससे तनावमुक्त रहेंगे। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि श्रीमदभागवतगीता ने जीवन के हर मोड़ पर शक्त प्रदान की है, गीता के ज्ञान का उजाला जीवन को रोशन करता है। गीता का एक श्लोक ही जीवन का उद्घार कर देता है। सफल आयोजन करने वाले बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर सूचना, जन संपर्क एवं भाषा तथा संस्कृति विभाग की प्रदर्शनी लगाई, गीता के संदेश के साथ सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी प्रदर्शित की गई। विभिन्न विभागों तथा सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं ने स्टॉल लगाए। लोगों को शुगर व रक्त जांच की सुविधा दी गई। लोक कलाकारों व विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। चेयरमैन अरूण त्यागी, एडीसी अंकिता चौधरी, एसडीएम डॉ. अनमोल, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल चहल, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, सरदार मोहन सिंह मनोचा, रविन्द्र सरोहा, नरेन्द्र भुटानी, डॉ. अतर सिंह, डॉ. मोनिका दहिया आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story