गुरुग्राम में श्री श्याम बसंत महोत्सव शुरू

गुरुग्राम में श्री श्याम बसंत महोत्सव शुरू
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम में श्री श्याम बसंत महोत्सव शुरू


-श्री सिद्धेश्वर मंदिर से शुरू होकर कई स्थानों से होकर गुजरी शोभा यात्रा

गुरुग्राम, 22 फरवरी (हि.स.)। श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल गुरुग्राम की ओर से श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 36वां श्री श्याम बसंत महोत्सव गुरुवार से शुरू हो गया। इस दौरान भव्य शोभा, कलश व ध्वजा यात्रा निकाली गई। इस बार महोत्सव को चार दिन से बढ़ाकर नौ दिन का किया गया है। महोत्सव में श्रीमद् भागवत कथा भी कराई जा रही है। बुधवार 22 फरवरी से शुरू हुआ महोत्सव एक मार्च तक चलेगा।

मंडल के संरक्षक सुनील सिंगला व प्रधान राजकुमार कौशिक ने बताया कि गुरुवार को महोत्सव के पहले दिन की शुरुआत पर शहर में भव्य शोभा, कलश व ध्वजा यात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि के रूप में बदरवाल गु्रप के चेयरमैन सुशील भारद्वाज व समाजसेवी बालक राम चौरसिया ने शिरकत की। उन्होंने यात्रा की शुरुआत की। शोभा एवं कलश यात्रा सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण से शुरू होकर ओल्ड जेल कॉम्पलेक्स, भूतेश्वर मंदिर चौक, बड़ा बाजार, सदर बाजार, डाकखाना चौक, सिविल अस्पताल, अग्रवाल धर्मशाला चौक से गुरुद्वारा के आगे से वापस मंदिर पहुंची। रंग-बिरंगे फूलों से सजे रथ, कई बैंड-बाजे, रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं। बच्चे भी इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए। नौ दिवसीय महोत्सव को लेकर शहर में बिजली की लडिय़ों से बेहतरीन सजावट की गई है।

कार्यक्रम स्थल ओल्ड जेल कॉम्पलेक्स और श्री सिद्धेश्वर मंदिर के चारों तरफ की सडक़ों पर आधा-आधा किलोमीटर तक बिजली की रंग-बिरंगी लडिय़ां लगाई गई हैं। एलईडी लाइट्स से बनीं देवी-देवताओं की तस्वीरें भी सडक़ों पर पोल पर लगाई गई हैं।

श्री सिद्धेश्वर मंदिर चौक से ओल्ड रेलवे रोड शिव मूर्ति तक, राजीव चौक की तरफ पुलिस आयुक्त कार्यालय से आगे तक, बस अड्डा रोड पर अग्रसेन चौक तक बिजली की लडिय़ों से भव्य सजावट की गई है। लोगों के स्वागत के लिए तोर्ण द्वार सजाए गए हैं। पूर्व प्रधान विष्णु मंगला, धर्मशाला प्रधान विपिन गुप्ता, सुशील कुमार शर्मा, अजय गुप्ता, हरिकिशन गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, सचिन मित्तल, जगदीश अग्रवाल, राकेश शर्मा, वेद अग्रवाल, शिव बंसल समेत सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य कई दिन से महोत्सव की तैयारियों में जुटे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story