फतेहाबाद: एमएम कॉलेज में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

फतेहाबाद: एमएम कॉलेज में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: एमएम कॉलेज में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश


फतेहाबाद: एमएम कॉलेज में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश


‘अवध नगरिया में राम जी पधारे’ रामभजन गाकर विद्यार्थियों ने माहौल को किया भक्तिमय

फतेहाबाद, 10 फरवरी (हि.स.)। उच्चतर शिक्षा निदेशालय, पंचकूला के निर्देशानुसार मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद में ‘श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव’ के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा कॉलेज परिसर राममय नजर आया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की गृहविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. ज्योति नागपाल, संगीत वादन विभाग अध्यक्षा डॉ. सीमा शर्मा के निर्देशन में किया गया। डॉ. सुमंगला वशिष्ठ, डॉ. भारती शर्मा, सलोनी, डॉ. अंतरिक्ष व सावन कुमार ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया।

वेशभूषा कार्यक्रम के अंर्तगत छात्राओं ने मां सीता द्वारा वाटिका में वृक्षारोपण करते हुए व रामभक्त के रूप में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा पूजा करते हुए शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा ड्राइंग व पेन्टिंग के माध्यम से विद्यार्थियों ने मां सीता द्वारा वाटिका में पौधे सींचते हुए, भगवान श्रीराम के धनुष तोड़ते हुए व श्रीराम, सीता व लक्ष्मण द्वारा वन भ्रमण की पेन्टिंग बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। कॉलेज की छात्रा प्रीति, खुशबू व हर्षा ने मां सीता के परिधान में मां सीता की भूमिका निभाते हुए महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।

रामभक्त के रूप में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा पूजन करते हुए संगीत विभाग की छात्रा मुस्कान के नेतृत्व में रवि, रमन, विनोद, लिताशा, सुनीता व निशांत ने ‘अवध नगरिया में राम जी पधारे’ रामभजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। कॉलेज के विद्यार्थियों शबाना, नेहा, हर्षा, सुनीता, शिवानी, कनिका, हिमांशु, निशा, काजल, रेनु, अरूंधति, जसमीत सिंह ने पेन्टिंग के माध्यम से भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों के चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने कहा कि हर प्रकार के गतिविधियों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि विद्यार्थी भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर उनके संस्कारों व सिद्धांतों पर चलते हुए देश को प्रगति के पथ पर ले जाए और स्वयं को श्रीराममय एवं प्रकृतिमय बनाए।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story