यमुनानगर: श्रीराम लला दर्शन के लिए कार सेवकों का दल अयोध्या हुआ रवाना
यमुनानगर,8 फरवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम लला दर्शन के लिए यमुनानगर जिले के कार सेवकों का एक दल गुरुवार को रवाना हुआ। यात्रा शुरू करने से पहले राधा कृष्ण सेवा समिति, विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने ढोल नगाडे बजाकर सभी का स्वागत किया। साथ ही तिलक लगाकर व पटका पहनाकर कार सेवकों का अभिनंदन किया।
प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख भूपेश अरोडा ने कहा कि अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत सभी में दर्शन करने का उत्साह है। राम भक्तों की भावनाओं को समझते हुए राज्य व केंद्र सरकार दर्शन के लिए जा रहे लोगों के व्यापक बंदोबस्त कर रही है। हर रोज लाखों की संख्या में रामभक्त दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे है। इसी कडी में जगाधरी से एक दल आयोध्या के लिए रवना हुआ है।
जिला संघचालक रमेश धारीवाल ने बताया कि भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद कारसेवकों की प्रतिज्ञा पूरी हुई है। श्रीराम लला के दर्शन के लिए कार सेवकों में उत्साह है। केंद्र सरकार की ओर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ताकि राम भक्तों को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचने में दिक्कतों का सामना न करना पडे।
उन्होंने बताया कि 65 कार सेवकों का एक दल सेक्टर 17 स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ। बस के जरिए कार सेवक दिल्ली पहुंचें। जहां से कार सेवक स्पेशल ट्रेन के जरिए आयोध्या के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि सभी कार सेवक सरयू नदी में स्नान कर भगवान श्रीराम का सुमिरन करेंगे। हनुमान गढी में बजरंग बली का पूजन कर रामलला के दर्शन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।