हिसार: पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए : डॉ. रमेश आर्य

हिसार: पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए : डॉ. रमेश आर्य
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए : डॉ. रमेश आर्य


हिसार, 12 अप्रैल (हि.स.)। शहर के राजकीय महिला महाविद्यालय व ग्रीन हिसार-फिट हिसार फ़ाउंडेशन के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके तहत दोनों संस्थान पर्यावरण के लिए काम करेंगे।

इस ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने शुक्रवार को बताया कि महाविद्यालय पर्यावरण सुरक्षा में हमेशा से काम करता रहा है। पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए। इस दिशा में और सकारात्मक प्रयास के लिए महाविद्यालय ने ग्रीन हिसार फिट हिसार संस्था के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि दोनों संस्थाएं इस दिशा में आगे भी मिलकर काम कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था के सहयोग से पहले भी महाविद्यालय द्वारा धांसू गांव में पौधारोपण करवाया जा चुका है। आगे भी इसी तरह प्रयासरत रहेंगे।

ग्रीन हिसार फिट हिसार की तरफ़ से इस ज्ञापन पर डॉ. रमेश भट्टी, राजेंद्र सिंह, चंद्रकांत व देवेंद्र रोहिल्ला ने हस्ताक्षर किए। डॉ. रमेश भट्टी ने संस्था के कार्य के बारे बताते हुए कहा कि संस्था पिछले कुछ सालों से लगातार प्रतिदिन पौधारोपण का कार्य कर रही है। पर्यावरण से जुड़े अन्य कार्य भी कर रही है। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हिना पाहूजा व शाइना तहरिया मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story