हिसार : मुख्यमंत्री दे चुके चयन की बधाई, अब दर-दर की ठोकरें खा रहे शॉर्टलिस्टेड टीचर्स



हिसार, 18 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत टीजीटी/पीजीटी को पिछले वर्ष दो दिसम्बर को शॉर्टलिस्टेड हुए कैंडिडेट्स को साढ़े तीन माह बीतने के बाद भी अभी तक ज्वाइनिंग लैटर नहीं मिला है। हरियाणा भर से इन अध्यापकों की संख्या 2069 है वहीं अकेले हिसार में लगभग 250 कैंडिडेट्स हैं।

इनमें शामिल रीमन, सुषमा, सतीश, अल्पना, अमित, मनीष, सुरेन्द्र व अन्य ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत दो दिसम्बर 2022 को सभी 2069 सदस्यों को टीजीटी/पीजीटी के पास शॉर्टलिस्टेड मैसेज भेजे थे और जल्दी ही ज्वाइनिंग की बात बोली थी। इसको 100 दिन से अधिक का समय बीत चुका है परंतु इन कैंडिडेट्स को ज्वाइंगिंग नहीं दी गई। इन कैंडिडेट्स ने प्राइवेट स्कूलों से भी रिजाइन कर दिया है। नए सत्र से प्राइवेट स्कूल वाले इन्हें अपने स्कूल में भी नहीं ले रहे। हालात यह है कि न तो इन्हें प्राइवेट स्कूल वाले रख रहे हैं और न ही ज्वाइनिंग लैटर मिल रहा है।

इन अध्यापकों ने बताया कि वे कई बार पंचकुला हरियाणा कौशल रोजगार निगम के दफ्तर के भी चक्कर लगा चुके हैं। इन कैंडिडेट्स ने 12 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हिसार जीजेयू में आयोजित जनता दरबार के दौरान भी अपनी समस्या रखी थी। उस समय मुख्यमंत्री के आदेश पर कैंडिडेट्स से पत्र व मोबाइल नंबर लिये गये थे किंतु सप्ताह बीतने पर भी कोई संपर्क नहीं किया गया। बता दें कि एक कैंडिडेट जिसका नाम अल्पना गांव बुगाना (हिसार) है, भी जनता दरबार में आई जिसको खुद सीएम ने दो दिसम्बर को फोन करके टीचर जॉब की बधाई दी थी, वो जब सीएम से मिली तो सीएम ने उनकी समस्या का समाधान का आश्वासन दिया था परंतु आज तक इन कैंडिडेट्स की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। हिसार के सैंकड़ों प्रभावित अध्यापकों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उन्हें तुरंत ज्वाइनिंग लैटर दिये जाएं ताकि वे अपनी ड्यूटी कर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story