फतेहाबाद: गड्ढों वाली सड़क देने लगी हादसों को न्यौता, दुकानदारों में रोष

फतेहाबाद: गड्ढों वाली सड़क देने लगी हादसों को न्यौता, दुकानदारों में रोष
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: गड्ढों वाली सड़क देने लगी हादसों को न्यौता, दुकानदारों में रोष


फतेहाबाद, 30 जनवरी (हि.स.)। शहर को रतिया चुंगी से पंजाब को जोड़ने वाली मुख्य सड़क सीवरेज का पानी जमा होने से पूरी तरह से गड्ढों का तालाब बन गई है। इसी से आजाद नगर को जाने वाला मुख्य रास्ता भी नगर परिषद द्वारा महीनों से उखाड़े जाने के कारण आम जनता के लिए हादसों का कारण बन रहा है। संबधित विभागों में बार-बार समाधान की मांग करने के बाद भी जब अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की, तो दुकानदारों ने सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह संग सड़क पर उतरकर रोष प्रकट किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो नगर परिषद और पब्लिक हेल्थ कार्यालय का घेराव करेंगे।

गौरतलब है कि आजाद नगर के मुख्य रास्ते पर ही नगर परिषद प्रधान राजेन्द्र खिंची की गैस एजेंसी का गोदाम है। उन्होंने इस रास्ते को निर्माण के नाम पर कुछ माह पूर्व तुड़वाया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। दूसरी तरफ इसी रास्ते से जुड़ने वाले फतेहाबाद-हांसपुर रोड़ की हालत भी बीते एक साल से जर्जर बनी हुई है। अब जब इस सड़क पर सीवरेज लाइन की गंदगी से गड्ढों में पानी जमा हो गया, तो ये गड्ढे लोगों के लिए हादसे का कारण बनने लगे हैं।

दुकानदारों के बीच पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह ने कहा कि नप प्रधान दूसरे वार्डों में जाकर उनकी समस्याओं का निदान करवाने का आश्वासन देते घूम रहे हैं, लेकिन उनके अपने प्रतिष्ठान की गली को ठीक करवाने में किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखा रहे। यहां तक की उनकी अपनी एजेंसी के कई कर्मी जर्जर गली के कारण हादसों का शिकार होकर चोटिल हो चुके हैं। उनका यह रवैया इस बात का प्रमाण है कि समस्या निदान के नाम पर उनके पास सिर्फ पत्राचार, कोरे आश्वासन ही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अगले एक सप्ताह में आजाद नगर गली का निर्माण और मुख्य सडक़ की जर्जर हालत का कोई सुधार नहीं हुआ तो वे संबंधित विभागों का घेराव करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story