फतेहाबाद: कम्पनी के नकली रूम हीटर बेचते दुकानदार काबू

फतेहाबाद: कम्पनी के नकली रूम हीटर बेचते दुकानदार काबू
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: कम्पनी के नकली रूम हीटर बेचते दुकानदार काबू


फतेहाबाद, 6 दिसम्बर (हि.स.)। टोहाना में ओरियंट कम्पनी के नाम से नकली रूम हीटर बेचने और सप्लाई करने का मामला सामने आया है। इस बारे में टोहाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। गुरुवार को पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली निवासी अमित ने कहा है कि वह ओरियंट इलैक्ट्रिक लि. कम्पनी में स्पीड सर्च एवं सिक्योरिटी कम्पनी में बतौर फिल्ड अफसर काम करता है।

कम्पनी ने उसे कम्पनी के नकली नाम से बिजली उपकरण बनाने, बेचने या सप्लाई करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाने के लिए अधिकृत किया गया है। अमित ने बताया कि मंगलवार को उसने टोहाना शहर में मार्किट का सर्वे किया तो उसे पता चला कि कैंची चौक स्थित एक इलैक्ट्रिकल दुकान का मालिक ओरियंट इलैक्ट्रिक लिमिटेड के रजिस्टर्ड ब्रांड के नकली रूम हीटर बेच रहा है। इससे कम्पनी को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हो रहा है व सरकार को भी टैक्स की हानि हो रही है। इस पर उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद पुलिस टीम जब उक्त दुकान पर पहुंची तो वहां से ओरियंट कम्पनी के 11 रूम हीटर बरामद हुए। इस पर पुलिस ने दुकान मालिक से इन रूम हीटरों का बिल मांगा लेकिन दुकान मालिक कोई बिल नहीं दिखा पाया। जांच में यह रूम हीटर नकली पाए गए। इस पर पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story