सोनीपत: दुकानदार को बाइक ने टक्कर मारी, पीजीआई रोहतक में दम तोड़ा

सोनीपत: दुकानदार को बाइक ने टक्कर मारी, पीजीआई रोहतक में दम तोड़ा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दुकानदार को बाइक ने टक्कर मारी, पीजीआई रोहतक में दम तोड़ा


सोनीपत, 12 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत के दुकानदार को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घायल ने दुकानदार को रोहतक के पीजीआई में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। रविवार को पुलिस ने मृतक दुकानदार के भाई की शिकायत पर बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक दुकानदार के पीछे उसकी दो संतान हैं।

गोहाना के उत्तम नगर निवासी मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई बिजेंद्र सिंह (56) ने बिजली की दुकान की हुई है। शनिवार को बिजेंद्र पैदल ही महमूदपुर की ओर जा रहा था। एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। बिजेंद्र घायल हो गया। जबकि बाइक सवार वहां से भाग गया। घायल बिजेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने घायल बिजेंद्र बिजेंद्र को रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। पीजीआई पहुंचने पर चिकित्सकों ने बिजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story