सोनीपत: दुकानदार की नुकीले हथियार से हमला कर दी हत्या

सोनीपत: दुकानदार की नुकीले हथियार से हमला कर दी हत्या
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दुकानदार की नुकीले हथियार से हमला कर दी हत्या


- धर्मेंद्र युवक का आईटीआई में इंस्ट्रक्टर के पद पर चयन हो चुका था

-चचेरा भाई भी घायल हालत गंभीर

सोनीपत, 26 दिसंबर (हि.स.)। खरखौदा के गांव गोरड में एक दुकानदार नुकीले हथियार से हमला कर सोमवार की रात को हत्या कर दी गई। इस दौरान उनके दो चचेरे भाइयों को घायल कर दिया उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार को पुलिस इस घटना की जांच में जुटी रही।

गांव गोरड निवासी धर्मेंद्र (30) गांव में फास्ट फूड की दुकान चलाते थे। देर रात करीब 11 बजे वह घर जा चुके थे। रविवार रात को गांव के ही सुरेंद्र के परिवार में बच्चे के जन्म पर कार्यक्रम रखा गया था। उनके परिचित व रिश्तेदार आए हुए थे। रात को लगभग 20-25 युवक धर्मेंद्र की फास्ट फूड की दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने नेपाली कारिंदे से खाने का सामान बनाकर देने की मांग की।

कारिंदे ने रात को दुकान बंद होने की बात कही। युवक उस पर खाने का सामान तैयार करने का दबाव बनाने लगे। उसने धर्मेंद्र को फोन किया। धर्मेंद्र अपने चचेरे भाई वीरेंद्र व दलेल सिंह को लेकर दुकान पर पहुंचा और युवकों को दुकान बंद होने का हवाला देकर समझाने का प्रयास किया। युवकों ने बहस कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन पर नुकीले हथियार से हमला किया गया। जिससे तीनों भाई घायल हो गए। ग्रामीणों को आते पर हमलावर भाग गए। घायलों को सोनीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने धर्मेंद्र को मृत घोषित करदिया गया। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज लेकर हमलावरों की पहचान व तलाश की जा रही है। धर्मेंद्र अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story