निर्माणाधीन दुकान को गिराया, 15 लोगों पर केस दर्ज

निर्माणाधीन दुकान को गिराया, 15 लोगों पर केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
निर्माणाधीन दुकान को गिराया, 15 लोगों पर केस दर्ज


फतेहाबाद, 11 फरवरी (हि.स.)। जिले के रतिया क्षेत्र के गांव बादलगढ़ में मेन बस अड्डे पर पंचायत द्वारा बनाई जा रही दुकान को गांव के ही कुछ लोगों ने गिरा दिया। इस बारे में सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शनिवार को दर्ज मामले के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में ग्राम पंचायत बादलगढ़ के सरपंच सतगुर सिंह ने कहा है कि गांव के मेन बस स्टैण्ड पर पंचायती जमीन पर एक दुकान बनवा रहे हैं। दुकान का निर्माण कार्य 28 जनवरी को शुरू करवाया गया था और 5 फरवरी तक करीब 7-8 फीट दीवार बन गई थी। 5 जनवरी की रात को गांव के अमन सिंह, रामफल उर्फ सीरा, रूलदू सिंह, कर्मजीत सिंह, बलदेव सिंह, अजायब सिंह, सोहन लाल, अशोक कुमार, टेक सिंह, हरजीत सिंह, रामपाल सिंह, कुलदीप सिंह, पाली सिंह, गुरमत सिंह, गुरजंट सिंह आदि ने मिलकर उक्त दुकान को गिरा दिया। आरोपितों ने न केवल निर्माणाधीन दुकान को गिराया है बल्कि दुकान बना रहे मिस्त्री को भी जान से मारने की धमकी दी।

इस पर सरपंच द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। बाद में इस मामले में रतिया सदर थाने में एसएचओ की मौजूदगी में पंचायत हुई। पंचायत में आरोपितों ने कहा कि आज के बाद वे दुकान का निर्माण कार्य नहीं रोकेंगे। इसके बाद पंचायत ने दोबारा दुकान का निर्माण शुरू करवा दिया। अब जब काम लैंटर तक पहुंचा तो रात को उक्त लोगों ने फिर निर्माण कार्य को गिरा दिया। इस पर सरपंच ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story