हिसार: ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेच रहे थे जूते, सीआईए ने मारा छापा


साढ़े तीन हजार जोड़ी से ज्यादा जूते बरामद, मालिक गिरफ्तार
हिसार, 15 मार्च (हि.स.)। हांसी में सीआईए वन पुलिस टीम ने रीबॉक, एडीडास, नाईकि जैसे ब्रांडेड कंपनियों के नकली जूते बेचने वाले शोरूम पर छापा मारकर हजारों जोड़ी नकली जूते बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार छापे के दौरान शोरूम से 3654 नकली जोड़ी जूते बरामद किए गए हैं, जिन्हें हांसी, हिसार व अन्य शहरों के छोटे रिटेलर को बेचा जाता था। पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में हिसार की एक लाइजेस्ट इन्वेस्टिगेटिव टीम को सूचना लगी की हांसी में ब्रांडेड कंपनियों के नकली जूते बेचने का काम किया जाता है। कंपनी के अधिकारी सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि करीब एक माह तक उन्होंने इस दुकान पर नजर रखी। इसके बाद बुधवार को पुलिस को साथ लेकर रेड की गई। रेड के दौरान शोरूम से रीबॉक, एडिडास, नाईकी कंपनी के नकली जूते बरामद हुए। भारी मात्रा में यह नकली जूते देखकर कंपनी अधिकारी भी हैरान हो गए। इन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने नकली जूते कब्जे में ले लिए और दुकान मालिक दीपक जैन को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि इन जूते की सप्लाई हांसी के अलावा हिसार, फतेहाबाद जैसे रिटेल की दुकानों पर की जाती थी। कंपनी के जूते बताकर इन्हें सस्ते दामों में बेचा जाता था। कंपनी को शक तब हुआ जब उन्होंने देखा कि शोरूम पर इन ब्रांडेड जूतों की सेल कम हो रही है और बाजार में नकली ब्रांडेड जूते धड़ल्ले से बिक रहे हैं। जांच की तो उन्हें शोरूम के बारे में पता चला। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन के इंचार्ज हसीन खान ने बताया कि दीपक जैन को हिरासत में ले लिया है उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा उन्होंने बताया कि कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि यह सब नकली जूते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।