हिसार : आम आदमी पार्टी को झटका, राठी ने थामा हाथ

हिसार : आम आदमी पार्टी को झटका, राठी ने थामा हाथ
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : आम आदमी पार्टी को झटका, राठी ने थामा हाथ


हिसार, 5 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी को उस समय करारा झटका लगा जब, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्होंने मंगलवार को हिसार में पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के समक्ष कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।

इस दौरान मनोज राठी के साथ व्यापार सेल के जिला सचिव व हांसी के पूर्व हलका अध्यक्ष डॉ. रामबिलास जांगडा, हांसी ब्लॉक अध्यक्ष व हांसी के पूर्व संगठन मंत्री सुभाष भारती सहित काफी संख्या में उनके समर्थकों ने कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर कार्यकर्ता को भरपूर सम्मान मिलता है और काम करने का भी पूरा अवसर दिया जाता है। मनोज राठी ने इस अवसर पर कहा कि वे कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद कुमारी सैलजा प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेगी।

हिन्दुुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story