कैथल: हाईकोर्ट में जवाब दाखिल न करने पर एसएचओ व जांच अधिकारी सस्पेंड



कैथल, 15 मार्च (हि.स.)। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले में समय से पुलिस का जवाब दाखिल न कर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने गुहला थाना के एसएचओ व एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया।

एसपी मकसूद अहमद ने थाना गोला के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार व जांच अधिकारी एएसआई नरेश कुमार को सस्पेंड करके इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना गुहला 2018 व 2021 में लड़ाई झगड़े के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। जो हाई कोर्ट में चल रहे थे। दोनों मामलों में निर्धारित तारीख पर पुलिस की ओर से जवाब दाखिल किया जाना था। तत्कालीन एसएचओ राजेश कुमार व जांच अधिकारी एएसआई नरेश कुमार ने लापरवाही बरतते हुए निर्धारित अवधि में जवाब दाखिल नहीं किया। जिस कारण दोनों को सस्पेंड किया गया है।

हिंदुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story