शिरोमणि अकाली दल करेगा इनेलो का समर्थन, नहीं लड़ेगा लोकसभा चुनाव

शिरोमणि अकाली दल करेगा इनेलो का समर्थन, नहीं लड़ेगा लोकसभा चुनाव
WhatsApp Channel Join Now
शिरोमणि अकाली दल करेगा इनेलो का समर्थन, नहीं लड़ेगा लोकसभा चुनाव


दोनों दलों के नेताओं ने बैठक के बाद लिया फैसला

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (हि.स.)। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने इस लोकसभा चुनाव में पूरे हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के उम्मीदवारों का समर्थन करने का निर्णय किया है। यह निर्णय वरिष्ठ अकाली नेता और पार्टी के हरियाण प्रभारी बलविंदर सिंह भूंदड़ की अध्यक्षता में हुई पार्टी की हरियाणा इकाई की बैठक में लिया गया। इस मौके पर अकाली दल की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथा भी मौजूद थे।

चंडीगढ़ स्थित पार्टी के मुख्य कार्यालय में आयोजित मीटिंग में इनेलो के महासचिव अभय चौटाला भी शामिल हुए और उन्होंने संसदीय चुनावों में इनेलो को पूरा समर्थन देने के लिए हरियाणा इकाई का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इनेलो और अकाली दल पारंपरिक गठबंधन सहयोगी है और आगामी चुनावों में उनकी एकता से इनेलो को विजयी जोने में सहायता मिलेगी। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे क्षेत्रीय पार्टियों को हाशिए पर डालने और यहां तक कि उन्हे खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि केवल क्षेत्रीय पार्टी की क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है और मुझे विश्वास है कि इनेलो और अकाली दल के हाथ मिलाने से हरियाणा के लोगों की आकांक्षाएं पूरी होंगी।

इस अवसर पर बोलते हुए बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि पार्टी ने हरियाणा में अपने कैडर से फीडबैक लिया और इस बारे में व्यापक विचार है कि अकाली दल को इनेलो का समर्थन करना चाहिए, जो अकेले किसानों, खेत मजदूरों के साथ-साथ गरीबों और दलितों के समर्थन में खड़ा है। उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही अपनी हरियाणा टीम को मैदान में उतारेगी और उन्हे इनेलो का समर्थन करने के लिए विशिष्ट जिम्मेदारियां देगी। उन्होने यह भी खुलासा किया कि हरियाणा इकाई ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। बैठक में एसजीपीसी सदस्य बलदेव सिंह कायमपुर, हरभजन सिंह मसाना, जगसीर सिंह मांगेआना और पूर्व एसजीपीसी सदस्य गुरदीप सिंह भानो खेड़ी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story