यमुनानगर: गांवों से जाति विशेष के पलायन से चरमरा रही शहरों की व्यवस्था: डॉ. कृष्ण कुमार

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: गांवों से जाति विशेष के पलायन से चरमरा रही शहरों की व्यवस्था: डॉ. कृष्ण कुमार
















--अमेरिका में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

--डीएवी गर्ल्स कालेज के प्राध्यापक ने किया शोधपत्र प्रस्तुत

यमुनानगर,31 अक्टूबर (हि.स.)। डीएवी गर्ल्स कालेज के मानवाधिकार विभाग के प्राध्यापक डॉ. कृष्ण कुमार ने अमेरिका की ब्रेंडाइज यूनिवर्सिटी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने शहरी मलिन बस्तियों में जाति और सामाजिक बहिष्कार विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने भारत के मुख्य न्यायधीश डी.वाई.चंद्रचुड सिंह से मुलाकात भी की। सम्मेलन में विश्वभर से 50 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

डॉ. कृष्ण कुमार ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत की सामाजिक व्यवस्था में दलितों स्थिति का वर्णन किया कि किस प्रकार जाति, दलितों को समाज की मुख्य धारा से अलग कर देती है। जिसके कारण दलित गांव से शहरों में मलिन बस्तियों की तरफ पलायन कर रहे है। यह पलायन दलितों की समस्या न होकर भारत की समस्या बन गया है।

उन्होंने बताया कि भारत की जाति व्यवस्था भारतीय समाज को पश्चिमी समाज से भिन्न करती है। जाति केवल पहचान नहीं है, बल्कि यह एक पीरामिड की तरह भारतीय समाज को प्रस्तुत करती है। जिसमें एक जाति को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है, वहीं दूसरी जाति निम्न स्थान पर दर्शायी गई है। इस जाति विशेष के लोगों को आज भी भारत में पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story