सिरसा: शहरों से होर्डिंग को हटाने के लिए टीमों का गठन होर्डिंग उतारने के लिए भेजी टीम
सिरसा,18 अगस्त (हि.स.)। आचार संहिता लागू होने के बाद नगरपालिकायों ने शहरों से पॉलिटिकल पोस्टर हटानें शुरू कर दिए है। पालिकायों ने शहरों से होर्डिंग को हटाने के लिए टीमों का गठन किया गया है। रानियां नगरपालिका के कार्यवाहक सचिव गिरधारी लाल ने तुरंत प्रभाव से आदेश जारी करते हुए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग उतारने के लिए टीम को भेज दिया गया है ।
रानियां में पालिका कर्मचारी मेजर सिंह ने बताया की स्ट्रीट लाइट और बिजली के पोलो पर काफी होर्डिंग लगे हुए हैं, जिन्हें उतार कर नगरपालिका कब्जे में ले रही हैं। नगर पालिका प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग बैनर, पम्पलेट और झंडे लगाने पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित की गई जगह पर अनुमति लेकर होर्डिंग लगाए जाने की अनुमति दी जाएगी ।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।