जींद: 33.89 ग्राम स्मैक के साथ महिला काबू, 37,300 की नगदी बरामद
जींद, 17 मई (हि.स.)। गांव लोहचब में सीआईए स्टाफ ने छापेमारी कर एक महिला को काबू कर उसके कब्जे से 33.89 स्मैक तथा 37,300 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस आरोपित महिला के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव लोहचब निवासी पिंकी नशीले पदार्थ बेचने का कार्य करती है। वह अपने मकान के सामने चारपाई लगा कर नशीले पदार्थ को बेच रही है। सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ ने पिंकी के ठिकाने पर छापेमारी की। पुलिस पार्टी को देख पिंकी ने कुछ पानी की नाली में डाला और मकान के अंदर घुसने लगी। जिस पर महिला पुलिसकर्मियो ने पिंकी को काबू कर लिया। जब महिला पुलिसकर्मियों ने पिंकी की तलाशी ली तो ओढऩी के पल्लू पर गांठ लगी मिली। जिसको खोल कर देखने पर उसमें स्मैक पाई गई। जिसका वजन 33.89 ग्राम पाया गया।
पुलिस ने पानी की नाली की तरफ ध्यान दिया तो वहां 37,300 रुपये की राशि निकली। जो कि पिंकी ने नशीला पदार्थ बेच कर जुटाई थी। शुक्रवार को जानकारी देते हुए सदर थाना की जांच अधिकारी गीता रानी ने बताया कि पुलिस ने स्मैक के साथ पकड़ी गई महिला के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस महिला से नशे के कारोबार के बारे में पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।