झज्जर: सभी उम्मीदवारों को जनता के बीच में जाकर अपनी बात रखने का अधिकार: कार्तिकेय शर्मा

झज्जर: सभी उम्मीदवारों को जनता के बीच में जाकर अपनी बात रखने का अधिकार: कार्तिकेय शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: सभी उम्मीदवारों को जनता के बीच में जाकर अपनी बात रखने का अधिकार: कार्तिकेय शर्मा


-5 मई को करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय परशुराम जयंती कार्यक्रम का निमंत्रण देने बेरी पहुंचे सांसद कार्तिकेय शर्मा

झज्जर, 28 अप्रैल (हि.स.)। कम्युनिटी सेंटर में ब्राह्मण समाज द्वारा रविवार को बेरी में परशुराम जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्यसभा सांसद शर्मा का पूर्व चेयरमैन मौजी राम शर्मा व ब्राह्मण समाज की तरफ से स्वागत किया।

कार्तिक शर्मा ने कहा कि 5 मई को करनाल में राज्य स्तरीय परशुराम जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर बेरी हलके के लोगों को परशुराम जयंती कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए में बेरी में आया हूं। कार्यक्रम को लेकर बहुत अच्छी तैयारी राज्य स्तर पर चल रही हैं और भारी संख्या में लोग करनाल पहुंचेंगे और भगवान परशुराम के जन्म महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। पिछले दो साल में छठी बार मुझे बेरी आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं जब भी बेरी आता हूं तो बड़े बुजुर्गों और युवा साथियों का प्यार और आशीर्वाद मिलता है।

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी अपना घोषणा पत्र और अपने मुद्दों को लेकर लोगों के बीच में जाएगी और भारतीय जनता पार्टी भी अपना घोषणा पत्र और मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएगी। हर एक उम्मीदवार को अधिकार है कि लोगों के बीच में जाने का और अपने मुद्दे रखने का और लोगों को अधिकार है की वो अपनी वोट किसको देना चाहते हैं। जिस उम्मीदवार से लोग सहमत हैं तो उसके पक्ष में वोट देंगे और अगर लोग किसी उम्मीदवार से सहमत नहीं है तो उसके खिलाफ वोट देंगे।

दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा दिए जाने के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि कहीं ना कहीं यह आपको बताता है कि यह एलाइंस नेचुरल एलाइंस नहीं है। यह कहीं न कहीं समझौते का गठबंधन है, और सभी दल इसके सदस्य हैं। शायद उन पार्टियों की विचारधारा एक नहीं है और वो किन्हीं और कारणों से इकट्ठा हुए हैं। इस मौके पर इंद्रजीत शर्मा, संजय शर्मा, पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन मनीष दुजाना, दिनेश शर्मा, विनोद नंबरदार सरपंच माजरा, नीरज सरपंच माजरा मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story