बैजलपुर धाम में धूमधाम से मनाई गई शनि जयंती, भजनों पर झूमे श्रद्धालु
फतेहाबाद, 6 जून (हि.स.)। गांव बैजलपुर में गुरुवार को शनि जयंती धूमधाम से मनाई गई। शनि जयंती के उपलक्ष्य में गांव बैजलपुर में खैरी रोड पर स्थित इच्छापूर्ति शनिदेव धाम में वीरवार सुबह विशाल जागरण एवं भण्डारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर स्वास्तिक एनजीओ के अध्यक्ष एवं फतेहाबाद विधानसभा से ताल ठोकर रहे युवा समाजसेवी अनिल ज्याणी ने भाग लिया। उन्होंने शनिदेव जी महाराज को तेल का अभिषेक कर और पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जागरण में जींद से पहुंचे रामधन गोस्वामी द्वारा भगवान शनिदेव जी की महिमा का गुणगान किया गया। काफी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी भगवान शनिदेव पर तेलाभिषेक कर धर्म लाभ लिया।
रामधन गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत किए गए शनिदेव महाराज के भजनों का श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया। श्री शनिदेव जयंती की बधाई देते हुए समाजसेवी अनिल ज्याणी ने कहा कि मान्यता है कि शनिदेव जी महाराज को न्याय का देवता कहा जाता है। शनिदेव व्यक्ति के कर्मों के हिसाब से परिणाम देते हैं। इस अवसर पर चांदीराम वर्मा, रितिक मांजू खजूरी, पवन पूनियां मताना, रमेश बिश्नोई भूना, रमेश देहडू भूना, सुनील बिश्नोई भूना सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।