हिसार : शमशेर सिंह ब्लॉक प्रधान व संदीप मीरकां बने सचिव

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : शमशेर सिंह ब्लॉक प्रधान व संदीप मीरकां बने सचिव


हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के ब्लॉक हिसार प्रथम के चुनाव सम्पन्न

हिसार, 15 सितंबर (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के ब्लॉक हिसार प्रथम का 24वां त्रिवार्षिक सम्मेलन राज्य कार्यालय सचिव जयवीर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन में अध्यापक के राज्य महासचिव प्रभु सिंह व राज्य उप प्रधान अलका चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।

रविवार को हुए इस सम्मेलन में ब्लॉक सचिव विनोद प्रभाकर ने पिछले तीन सालों की सचिव की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा ब्लॉक कैशियर शमशेर सिंह ने वित्त की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सम्मेलन में आगामी तीन वर्षों के लिए ब्लॉक कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। सम्मेलन में शमशेर सिंह को प्रधान, संदीप मीरकां को सचिव, अनु खनगवाल को उप प्रधान, रोहतास कुमार कोषाध्यक्ष, राजवीर सूरा संगठन सचिव, क्रमश: राजवीर सिंह व बबीता, सुनीता, हरगोविंद सिंह कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला प्रधान प्रमोद जांगड़ा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर जिला उप प्रधान सुमन, बबीता, खंड हिसार द्वितीय के प्रधान बलजीत सिंह, सुरेंद्र चहल आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story