हिसार : लाभार्थियों को बिना देरी के बैंक दे योजना का लाभ : शालिनी चेतल
हिसार, 04 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत लाभार्थियों को बिना देरी के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार काे नगर निगम के मुख्य सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने की। बैठक में विभिन्न बैंकों के अधिकारी, प्रतिनिधि तथा नगर निगम के अधिकारी और एपीओ सुनील वर्मा मौजूद रहे।
अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने मंगलवार काे हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर) वर्ग के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए बिना गारंटी के आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि 14360 केस में 15 हजार के 8500 लाभार्थी, 25 हजार के 2429 लाभार्थी और 50 हजार 370 लाभार्थियों को लाभ मिल चुका है। अब बैंकों के पास 1146 केस पेंडिंग हैं और 323 लाभार्थियों के केस स्वीकृति हो चुके है। इस पर गंभीरता व्यक्त करते हुए अतिरिक्त आयुक्त ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन आवेदनों की दस्तावेज़ी प्रक्रिया और बैंक सत्यापन पूर्ण हो चुका है, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऋण स्वीकृति में अनावश्यक देरी न की जाए ताकि लाभार्थी शीघ्र योजना का लाभ उठाकर अपना रोजगार सशक्त बना सकें। अतिरिक्त आयुक्त ने यह भी कहा कि यदि किसी बैंक को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो वे इस संबंध में सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम द्वारा भेजे गए आवेदनों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ईमेल या कार्यालय में जमा कराएं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

