फरीदाबाद: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले कृष्णपाल गुर्जर
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले कृष्णपाल गुर्जर


फरीदाबाद, 7 फरवरी (हि.स.)। जेवर-फरीदाबाद के बीच बन रहे नए राजमार्ग 148 एनए पर मोहना गांव के पास उतार-चढ़ाव को लेकर केंद्रीय उर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग केंद्रीय मंत्री के सामने रखी और कहा कि आस-पास के गांवों के हजारों लोगों के लिए यह उतार-चढ़ाव अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि अगर यह उतार-चढ़ाव नहीं दिया जाता तो ग्रामीणों को हाईवे का प्रयोग करने के लिए करीब आठ किलोमीटर चलना पड़ेगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोहना गांव के पास इस उतार-चढ़ाव के बाद ईस्टर्न पैरिफेरल एक्सप्रेस व वेस्टर्न पैरिफेरल एक्सप्रेस वे और जेवर-फरीदाबाद एक्सप्रेस वे तीनों का फायदा ग्रामीणों को मिलेगा।

इस मुलाकात के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन को निर्देश दिए कि वह तकनीकी टीम व किसानों के साथ मौके का दौरा करें और फिजिबिलिटी चेक करें। उन्होंने चेयरमैन को निर्देश दिए कि वह दौरा करके अगले दो दिन में रिपोर्ट दें, ताकि आस-पास के ग्रामीणों को इस हाईवे का फायदा हो सके। उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को आश्वासन दिया कि किसानों व आस-पास के ग्रामीणों के हित में बेहतर कदम उठाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story