सोनीपत में 55 लाख से नई सीवरेज लाइन बिछाने का काम शुरू
सोनीपत, 7 दिसंबर (हि.स.)। रविवार को विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने वार्ड नंबर 12 के मॉडल
टाउन और 8 मरला क्षेत्र में 55 लाख रुपये की लागत से शुरू होने वाले सीवरेज सुधार कार्यों
का शुभारंभ किया। इस दौरान निगम पार्षद लक्ष्मी नारायण तनेजा सहित क्षेत्र के लोग मौजूद
रहे।
विधायक निखिल मदान ने बताया कि मॉडल टाउन चिल्ड्रेन पार्क
और 8 मरला स्थित शास्त्री पार्क के आसपास की गलियों में नई सीवरेज पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
लंबे समय से क्षेत्र में सीवरेज ओवरफ्लो और दूषित जल भराव की समस्या बनी हुई थी, जिसे
दूर करने के लिए यह कार्य स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा विभिन्न
वार्डों में सड़क, गली निर्माण और सीवरेज लाइन बिछाने के अन्य कार्य भी तेजी से चल
रहे हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।
मेयर राजीव जैन ने बताया कि मॉडल टाउन और 8 मरला क्षेत्र में
पुरानी सीवरेज लाइन काफी साल पहले बिछाई गई थी, जो अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी
है। इसके कारण सीवरेज ब्लॉकेज और गंदे पानी की समस्या गंभीर रूप ले चुकी थी। नई लाइन
बिछाने का कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि
इस काम को इसी माह पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में निगम पार्षद लक्ष्मी नारायण तनेजा,
मोहन टुटेजा, मनजीत सिंह, पारस हसीजा, प्रतीक सरदाना, पवन गोरा, संजय निझावन, के डी
गुप्ता, नरेश सपड़ा, सिद्धार्थ अंतिल, सुरेंद्र मलिक, अनिल सेठ, सतीश विरमानी, कुलवंत,
परवेश गुप्ता, राजन गुप्ता, अंकित शर्मा, अनमोल हसीजा सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित
रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

