हिसार: अग्रोहा में बिजली व पानी की भारी किल्लत, जनता में नाराजगी : बजरंग गर्ग

हिसार: अग्रोहा में बिजली व पानी की भारी किल्लत, जनता में नाराजगी : बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: अग्रोहा में बिजली व पानी की भारी किल्लत, जनता में नाराजगी : बजरंग गर्ग


करोड़ों की लागत से बरसाती नाले बनने के बावजूद भी बंद पड़े सभी नाले

हिसार, 2 जून (हि.स.)। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि अग्रोहा बिजली व पानी की भारी कमी है, जिससे जनता में नाराजगी है। यहां तक कि खेतों को पानी तो देना दूर की बात पीने के लिए भी जनता को धक्के खाने पड रहे हैं। वे रविवार को अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जो भी पीने का पानी आ रहा है वह ठीक नहीं है। पीने का पानी ठीक ना होने के कारण जनता बीमार हो रही है। भारी गर्मी को देखते हुए सरकार को बिजली व पानी का प्रबंध करना चाहिए और पीने का पानी साफ नहर का सप्लाई देना चाहिए जो सरकार नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा में करोड़ों रुपए की लागत से बरसाती नाले का निर्माण करवाया हुआ हैं मगर सभी बरसाती नाले पूरी तरह से बंद पड़े हैं। आगे बरसात का मौसम है, थोड़ी सी बरसात में अग्रोहा में पानी भर जाता है। अग्रोहा में पानी की निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं है और सड़के पूरी तरह से टूटी पड़ी है।

उन्होंने कहा कि अग्रोहा में सरकार की तरफ से कोई मूलभूत सुविधा तक नहीं है। सरकार को बरसात के मौसम को देखते हुए तुरंत प्रभाव से बरसाती नालों की साफ सफाई करनी चाहिए और बरसाती पानी की निकासी की पूरी व्यवस्था करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए और हर प्रकार की मूलभूत सुविधा की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर चुड़िया राम गोयल, ऋषि राज गर्ग, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू, एनके गोयल, पवन गर्ग, रवि सिंगला, अनंत राम अग्रवाल, सुरेंद्र मित्तल फतेहाबाद, महेश अग्रवाल मथुरा, अंजनी गोयल सिरसा आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story