हिसार : अधिक ब्याज का लालच देकर सेवानिवृत कर्मी से ठगे सात लाख
पुलिस ने आरोपित पर दर्ज किया धोखाधड़ी का केस
हिसार, 18 नवंबर (हि.स.)। अधिक ब्याज देने का लालच लेकर बिजली निगम से सेवानिवृत कर्मचारी से सात लाख से अधिक की ठगी का मामला पुलिस के समक्ष आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नारनौंद थाना के गांव बुडाना निवासी सुरेन्द्र सिवाच पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
अर्बन एस्टेट थाना में दी शिकायत में सेक्टर 9-11 के नजदीक कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले बलदेव सिंह पूनिया ने शनिवार को बताया कि वह बिजली निगम से रिटायर्ड कर्मचारी है। 26 अगस्त 2019 को निजी काम से विद्युत सदन आया था और अपना कार्य करके वापस घर आ रहा था। इसी दौरान विद्युत सदन के सामने मेट्रो पोलिस मॉल मे उसे सुरेंद्र सिवाच मिला। उसको वह पहले से जानता था।
सुरेंद्र सिवाच उसे अपने ऑफिस ले गया। बताया कि उसने एक निजी कंपनी बना रखी है और वह इसका डायरेक्टर है। वह ट्रेडिंग का काम करता है और उसकी कंपनी में रुपए इन्वेस्ट करने वाले को एफडी पर 12 प्रतिशत सालाना व 5 रुपए सैंकड़ा अतिरिक्त लाभ हर माह देता है। बलदेव के अनुसार सुरेंद्र ने कहा कि उसकी कंपनी भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है और वह उसके झासें में आ गया।
29 अगस्त 2019 को चेक द्वारा तीन लाख रुपए व तीन लाख रुपए नकद सुरेंद्र सिवाच को उसके कार्यालय में दे दिए। उससे कहा कि एफडी उसके पुत्र व पुत्रवधु के नाम बना देना। आरोपित सुरेन्द्र ने उसे कहा कि एफडी बाद में ले जाना। इसके बाद नवंबर 2019 में पुत्रवधू के खाते से चेक द्वारा 50 हजार और नकद 60 हजार रुपए आरोपित सुरेंद्र सिवाच को दिए।
इस पर उसने कुल सात लाख 10 हजार रुपये सुरेन्द्र को दे दिए। शिकायत के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर सुरेंद्र ने कहा कि हर महीने 5 रुपए प्रति सैकड़ा के हिसाब से आपके खाते में हर महीने पैसे आएंगे लेकिन कई महीनों तक अकाउंट में कोई पैसा नहीं आया। वह उसके कार्यालय के चक्कर लगाता रहा और सुरेंद्र उसे बरगलाता रहा। 22 फरवरी 2021 को जब पैसों के लिए कार्यालय गया तो पता लगा कि आरोपित अपना कार्यालय बंद करके भाग गया है। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।