फतेहाबाद: शनिवार को सात लाख 15 हजार मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
जिला के 688 बूथों पर 3440 पोलिंग ऑफिसर, 60 सेक्टर ऑफिसर, 58 माइक्रो ऑब्जर्वर डलवाएंगे वोट
फतेहाबाद, 24 मई (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों क्रमश: फतेहाबाद, रतिया व टोहाना में शनिवार 25 मई को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की अंतिम व फाइनल रिहर्सल शुक्रवार को भोडिया खेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित की गई।
टोहाना के लघु सचिवालय में पोलिंग पार्टियों के लिए रिहर्सल रखी गई और एआरओ एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने उन्हें ईवीएम व चुनाव सामग्री वितरित की। भोडिया खेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी व फतेहाबाद विस क्षेत्र के एआरओ एवं एसडीएम राजेश कुमार ने फाइनल रिहर्सल करवाते हुए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। जिला में मतदान के लिए 3440 कर्मियों सहित 58 माइक्रो ऑब्जर्वर, 60 सेक्टर ऑफिसर्र व 33 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए है। फतेहाबाद विस क्षेत्र में 237 पोलिंग पार्टियां लगाई है और 36 को रिजर्व रखा गया है। रतिया विस में 224 पोलिंग पार्टियां व 33 रिजर्व तथा टोहाना विस क्षेत्र में 227 पोलिंग पार्टियां लगाई गई है जबकि 34 को रिजर्व में रखा गया है। सभी पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग करवाई जाएगी।
जिला के 7 लाख 15 हजार 760 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
जिला में कुल 7 लाख 15 हजार 760 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 3 लाख 76 509 पुरूष व 3 लाख 39 हजार 232 महिला और 19 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। इसके अलावा 1524 मतदाता सर्विस वोटर हैं जिनमें से 1485 पुरूष व 29 महिला है। जिला के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ बनाया गया है और चार मॉडल पोलिंग बूथ स्थापित किए गए है। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 58 हजार 568 मतदाता पंजीकृत है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 30 हजार 981 तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 27 हजार 735 मतदाता पंजीकृत है।
पिंक बूथों पर महिला होंगी पोलिंग अधिकारी
जिला में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ बनाया गया है, जिस पर महिलाएं पोलिंग ऑफिसर होंगी। इस पोलिंग बूथ पर आंगनबाड़ी वर्कर की विशेष ड्यूटियां लगाई है। स्तनपान के लिए काउंटर स्थापित किए गए है। महिलाओं के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने बताया कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठाकर बस्ती के बूथ नंबर 37, रतिया विधानसभा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 83 और टोहाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 89 को पिंक बूथ स्थापित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।