झज्जर: नव वर्ष पर यज्ञ करके की गई सबके सुख की कामना
-भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा और बजरंग दल के विभाग संयोजक नीरज ने भी दी यज्ञ में आहुति
झज्जर, 9 अप्रैल (हि.स.)। एचएसआईआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में मंगलवार को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2081 के शुभारंभ अवसर पर यज्ञ व भंडारे का आयोजन हुआ। उद्यमियों और हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुति देकर भारत को विश्व गुरु बनाने और सबके सुख की कामना की।
कार्यक्रम का आयोजन सेवा भारती झज्जर जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश लाठर ने किया। डॉ. रमेश लाठर व टीम ने अतिथियों का फूलमाला व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। किसान नेता छिकारा ने कहा कि हिंदू नववर्ष बेहद महत्वपूर्ण होता है। मान्यता है कि इस दिन कार्यों को करने से शुभ फल पूरे साल मिलता है। इसके अलावा इस दिन हवन करना भी अधिक फलदायी माना गया है।
सेवा भारती के झज्जर जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश लाठर ने कहा कि चैत्र माह में प्रकृति में चारों ओर उत्साह एवं सौंदर्य प्रदर्शित होता है एवं बसंत ऋतु का आगमन होता है। हिन्दू नववर्ष के अवसर पर सम्पूर्ण प्रकृति ही नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार प्रतीत होती है। आध्यात्मिक दृष्टि से भी हिन्दू नववर्ष को अत्यंत पवित्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। लाठर ने बताया कि हिन्दू नववर्ष हजारों वर्षो से हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र एवं महत्वपूर्ण दिनों में शामिल रहा है। हिन्दू नववर्ष को विक्रम संवत कैलेंडर के आधार पर मनाया जाता है। इस अवसर पर लखपत, अवधेश कुमार, कुलवीर जून, वीरेंद्र कटारिया, नीरज बजरंग दल के विभाग संयोजक नीरज वत्स, रविंद्र रोहद, रोशन आर्य, हर्ष कादयान, पवन तहलान, विजयपाल छिल्लर, कमलेश छिल्लर, धर्मवीर लगरपुर, सुनील भारद्वाज व सुनील कौशिक, महावीर मलिक, दीपक खत्री, आशीष खत्री, सुनील छिल्लर आदि मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।