सी-विजिल ऐप एवं टोल फ्री नंबर 1950 पर प्राप्त शिकायतों का तय समय सीमा में किया निपटारा : प्रदीप दहिया
सी-विजिल एप पर अभी तक प्राप्त 502 में से 419 मामलों का निपटारा
टोल फ्री नंबर 1950 पर प्राप्त 519 कॉल्स से भी नागरिकों की शंकाओं का किया गया समाधान
हिसार, 25 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा है कि लोकसभा आम चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न टीमों का गठन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा गठित टीमें बेहद सजगता से कार्य करते हुए क्षेत्रवार सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय में समाधान कर रही हैं।
सी-विजिल एप एवं टोल फ्री नंबर 1950 के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल ने शनिवार को बताया कि सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाती है। जिले में शनिवार को 2 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनको भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्धारित मानकों को पूरा न करने चलते ड्रॉप किया गया। उन्होंने बताया कि सी-विजिल ऐप पर अभी तक 502 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 419 का तय समय सीमा के अंदर निपटारा किया गया। इसके अलावा आयोग के निर्धारित मानकों को पूरा न करने वाली 83 शिकायतों को ड्रॉप भी किया गया। इसी प्रकार मतदाता सूची व निर्वाचन संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिकों की टोल फ्री नंबर 1950 पर अब तक 519 कॉल प्राप्त हुई है, जिनको आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाकर शंकाओं का समाधान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।