फतेहाबाद: सेशन जज ने किया सद्गुरु कृपा अपना घर का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: सेशन जज ने किया सद्गुरु कृपा अपना घर का निरीक्षण


फतेहाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने मंगलवार को हांसपुर रोड पर स्थित सद्गुरु कृपा अपना घर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ बुजुर्गों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।

उन्होंने बुजुर्गों को विभिन्न जरूरतों व समस्याओं को सुनने के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर उपस्थित बुजुर्गों से उनके रहन-सहन खान पान के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है और इनकी देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य बनता है। बुजुर्गों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके दौरान उन्होंने बुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। सेशन जज डीआर चालिया ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्हें अच्छा खाने पीने व बदलते मौसम के अनुसार अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा। इस अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समप्रीत कौर, स्वामी सदानंद प्रणामी गोसेवा चेरिटेबल ट्रस्ट प्रधान विनोद तायल प्रधान व सचिव अशोक भुक्कर इत्यादि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story