फतेहाबाद: कानूनी जागरूकता फैलाने को वाहन किया रवाना
सेशन जज ने झंडी दिखाकर किया रवाना
फतेहाबाद, 1 जून (हि.स.)। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को नालसा व हालसा की विभिन्न कानूनी स्कीमों व कानूनी पहलुओं की जानकारी देने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन डीआर चालिया ने न्यायिक परिसर फतेहाबाद से शनिवार को कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह जागरूकता वाहन पूरे जून माह के दौरान फतेहाबाद, टोहाना व रतिया के विभिन्न गांवों में जाकर नागरिकों को नालसा व हालसा की विभिन्न कानूनी स्कीमों के प्रति जानकारी देगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन डीआर चालिया ने अधिवक्ताओं से कहा कि वे आयोजित होने वाले जागरूकता शिविरों में आमजन को कानूनी पहलुओं के प्रत्येक विषय की जानकारी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश नताशा शर्मा, सीजेएम एवं प्राधिकरण की सचिव गायत्री, जेएमआईसी जोगेंद्र जांगड़ा, अधीक्षक अजय कुमार, उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह, राजेश कुमार, मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में पैनल अधिवक्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।