गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म:दलबीर सैनी

गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म:दलबीर सैनी
WhatsApp Channel Join Now
गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म:दलबीर सैनी


हीरा देवी रामरूप चैरिटेबल ट्रस्ट एवं अंंकुश फाउंडेशन की ओर से वितरित किए कंबल

हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। सेवानिवृत जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह सैनी ने कहा है कि गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। हमें जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। डॉ. दलबीर सिंह सैनी शनिवार को हीरा देवी रामरूप चैरिटेबल ट्रस्ट एवं अंंकुश फाउंडेशन की ओर से सेक्टर 16-17 की झुग्गी झोपडिय़ों में कंबल वितरण अभियान के दौरान उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम चल रहा है और ऐसे समय में हर कोई मकान या रजाई की तरफ देखता है लेकिन झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले गरीबों न मकान नसीब है और न ही रजाई। इनकी तरफ देखते हुए हीरा देवी रामरूप चैरिटेबल ट्रस्ट एवं अंकुश फाउंडेशन आजाद नगर ने कंबल वितरण का जो कार्यक्रम किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हीरा देवी रामरूप चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर सेवा कार्य चलाए जाते हैं, जो सराहनीय है। उम्मीद है कि ट्रस्ट के पदाधिकारी अपना यह सेवा अभियान जारी रखेंगे। उन्होंने इस कार्य में शामिल होने पर अंकुश फाउंडेशन के कार्य की भी सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story