हिसार: गौमाता की सेवा करना सबसे बड़ा तीर्थ : डॉ. कमल गुप्ता

हिसार: गौमाता की सेवा करना सबसे बड़ा तीर्थ : डॉ. कमल गुप्ता
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: गौमाता की सेवा करना सबसे बड़ा तीर्थ : डॉ. कमल गुप्ता


हिसार, 13 जनवरी (हि.स.)। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने लोहड़ी व मकर संक्रांति के महापर्व के अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ शनिवार को श्री हरियाणा कुरुक्षेत्र गौशाला पहुंच कर मंत्रोच्चार के साथ गौपूजन किया। उन्होंने लोहड़ी पूजन भी किया। राजेन्द्र गावड़िया सहित संस्था के पदाधिकारियों ने निकाय मंत्री का स्वागत किया।

निकाय मंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार की ओर से नगर की तीन गौशालाओं श्री हरियाणा कुरुक्षेत्र गौशाला, आदर्श सनातन गौशाला व देवीभवन गौशाला को 27 लाख 35 हजार 250 रुपए के चैक अनुदान राशि के वितरित किए। निकाय मंत्री ने अपने स्वैच्छिक कोटे से पांच लाख रुपए की अनुदान राशि श्री हरियाणा कुरुक्षेत्र गौशाला व दो-दो लाख रुपए की अनुदान राशि आदर्श सनातन गौशाला व देवी भवन गौ शाला को देने की घोषणा की।

गौशाला के पदाधिकारियों ने एक मांग पत्र सौंप कर मांग रखी कि गौशाला से शुरू होकर 800 मीटर की सड़क बहुत ही जर्जर अवस्था में है और जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है इसका फिर से करवाया जाए। इसके लिए वहां मौजूद नगर निगम कमिशनर को सड़क निर्माण के आदेश दिए व साथ ही पांच लाख रुपए कि धनराशि सड़क निर्माण के लिए देने की घोषणा की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए निकाय मंत्री ने कहा कि गौमाता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। जहां गाय का दूध और घी अमृत तुल्य माने गए है वहीं गौ मूत्र का आयुर्वेदिक उपयोग है। गाय का गोबर भी बहुत ही पवित्र माना गया है। उन्होंने कहा कि गांव ढंढूर के पास गोअभ्यारण फार्म बनाया गया है जिसमे 6000 गौवंश की देखभाल की जा रही है। शहर को बेसहारा पशुमुक्त बनाने में बड़ी सफलता मिली है। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया, अश्वनी लाहौरिया, दहिया, राजेन्द्र गावड, सतप्रकाश राजली वाले, प्रवीण झंडू, विनोद गर्ग, बनारसी दास, सुरेश गोयल धूपवाला, रामचन्द्र गुप्ता, प्रवीण जैन, विकास जैन, युवा नेता गगन शर्मा, सीताराम, नरेश मंगाली, अनिल राजलीवाला व हरिसिंह बेनीवाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story