यमुनानगर: सेवा और सुशासन देना प्रदेश सरकार का ध्येय:कंवरपाल
-- स्कूल शिक्षा मंत्री ने अपने आवास पर जन समस्याओं को सुना
यमुनानगर, 8 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने कहा कि मनोहर सरकार हरियाणा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान, स्वावलंबन, सेवा और सुशासन के तौर पर विकास की और बढ़ रही है। सोमवार को अपने आवास पर लोगों की शिकायतें सुनने के बाद उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की छोटी सोच ने समाज को बहुत ही समस्याओं में डाल दिया है जिसमें मुख्यतः थ्री-सी हैं, यानि करप्शन, क्राइम और कास्ट बेस्ड पॉलिटिक्स है।
पिछली सरकारों ने लोगों को जातिगत राजनीति में झोंक दिया और जातियों में बांट कर रख दिया। उन्होंने कहा कि हमने जब वर्ष 2014 में सरकार बनाई, उस समय हरियाणा एक-हरियाणवी एक का नारा दिया। सामाजिक समरसता पर चलते हुए हमने सभी योजनाओं का लाभ नागरिकों को दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं व सुविधाओं पर सबसे पहला हक गरीब का है, चाहे वह किसी भी जाति का हो। इसलिए अंत्योदय दर्शन के अनुरूप राज्य सरकार गरीबों को लाभ प्रदान कर रही है।
मंत्री कंवरपाल सोमवार को अपने जगाधरी आवास पर जनता दरबार में आए नागरिकों कि समस्याएं सुन रहे थे।इस दौरान उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया। और शिकायतों के सबंध में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जगाधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।