हिसार में त्रिवेणी के पास बछड़े का सिर मिलने से सनसनी, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
हिसार, 30 अगस्त (हि.स.)। शहर
के पड़ाव चौक क्षेत्र में पीपल के पेड़ के नीचे बछड़े का सिर मिलने से सनसनी फैल गई।
हिंदू संगठनों व व्यापारियों का आरोप है कि यहां पर किसी ने बछड़े की बलि दी है। उन्होंने
आरोपियों का पता लगाकर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। मिली जानकारी के मुताबित शहर
थाना क्षेत्र के पड़ाव चौक के पास पीपल के पेड़ के नीचे शुक्रवार सुबह एक बछड़े का
सिर मिला। सुबह सफाई कर्मचारी ने बछड़े का सिर देखा तो व्यापारियों को सूचना दी। जैसे
ही आसपास के दुकानदारों को इस बारे में पता लगा तो रोषस्वरूप वे एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर
पहुंचे डीएसपी सुनील व थाना प्रभारी अमित बेनीवाल ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले
और जांच शुरू की। व्यापारियों व हिंदू संगठनों से जुड़े सदस्यों का आरोप है कि ऐसा
कोई सभ्य नागरिक नहीं कर सकता, यहां पर बछड़े की बलि दी गई है। उन्होेंने नारेबाजी
करते हुए पड़ाव चौक से भगत सिंह चौक तक मार्केट बंद करके प्रदर्शन किया और आरोपियों
को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष
रविंद्र बंसल के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि बलि चढ़ी हुई है और अगर ऐसा है तो बहुत
गलत कार्य किया गया है। पड़ाव चौक मार्केट प्रधान नरेश बंसल ने बताया कि करीब पौने नौ
बजे पर चौक में सफाई करने वाला व्यक्ति उसके पास आया और उसने बताया कि गाय के बछड़े
का सिर पीपल के पेड़ के नीचे रखा हुआ है।
थाना प्रभारी अमित बेनीवाल ने
बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम के साथ जांच
शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता लगाया जा रहा है कि ऐसा कौन कर सकता
है। उन्होंने कहा पुलिस जांच कर रही है और यदि कोई संदिग्ध या मुख्य आरोपी मिलता है, तो पुलिस कोई ढ़िलाई बरते बिना कार्रवाई करेगी।
मौके पर मौजूद लोगों ने मांग
की कि जिन्होंने भी ऐसा गंदा कार्य किया है उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ
ही व्यापारियों ने कहा कि शहर में भाईचारा खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे
सहन नहीं किया जाएगा। साथ ही व्यापारियों ने ये भी कहा कि किसी को भी इस मसले पर राजनीतिक
रोटियां नहीं सेंकने दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।