गुरुग्राम में घर पर वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन
-78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
-आतंकवादी हाफिज सईज का इंटरव्यू लेकर चर्चाओं में आए थे
गुरुग्राम, 14 मार्च (हि.स.)। देश के वरिष्ठ पत्रकारों में शामिल रहे और आतंकवादी हाफिज सईद का इंटरव्यू लेकर चर्चाओं में आए पत्रकार वेद प्रताप वैदिक (78) का गुरुग्राम में अपने घर पर निधन हो गया। वे बाथरूम में नहाने गए थे। काफी देर तक जब वे बाहर नहीं निकले तो दरवाजा तोड़ा गया। वे बेसुध पड़े हुए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
30 दिसंबर 1944 को इंदौर जन्में वेद प्रताप वैदिक अंतरराष्ट्रीय राजनीति, राजनीतिक चिंतन समेत कई क्षेत्रों में लंबे समय से जुड़े रहे। हिंदी के अलावा रूसी, फारसी, जर्मन और संस्कृत भाषा पर उनकी गहरी पकड़ थी।
अपने घर में वे नहाने के लिए 9 बजे के करीब बाथरूम गए थे। जब काफी समय तक वे बाहर नहीं आए और बाथरूम से कोई आवाज नहीं आई तो परिजनों ने उन्हें आवाज लगाई। आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। परिजनों ने देखा कि वे बाथरूम में बेसुध पड़े हैं। आनन-फानन में उन्हें प्रतीक्षा अस्पताल ले जाया गया। उनकी जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
देश के मुद्दों पर बेबाक लिखने, बोलने वाले वेद प्रताप वैदिक उस समय अधिक सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने आतंकवादी हाफिज सईद का इंटरव्यू लिया था। उनके खिलाफ देश में काफी विरोध भी हुए। उन्होंने भी अपने विरोध में उठ रही आवाजों को सदैव करारा जवाब दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।