फरीदाबाद : कमरे में मिला बुजुर्ग का सड़ा-गला शव

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : कमरे में मिला बुजुर्ग का सड़ा-गला शव


फरीदाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद की कृष्णा कालोनी मेें मंगलवार को एक बंद मकान से बुजुर्ग का सड़ा गला शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मंगलवार को एक मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना सेक्टर-58 थाना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।

सेक्टर-58 के प्रभारी अनूप ने बताया कि वह सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ कृष्णा कालोनी पहुंचे, जहां पर बुजुर्ग किराए के मकान में पिछले कई सालों से रह रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि कमरा अंदर से बंद है और कमरे से बदबू आ रही थी। वहीं थाना प्रभारी अनूप ने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कुंडी तोडक़र बुजुर्ग के शव को बाहर निकाला गया। बुजुर्ग का शव फर्श पर औंधे मुंह पड़ा था। काफी सड़ी गली अवस्था मेें था।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story