फरीदाबाद : सीनियर सिटीजन सेल ने ओल्ड एज होम जाकर जाना बुजुर्गाे का हाल-चाल
फरीदाबाद, 2 सितंबर (हि.स.)। शहर को क्राइम मुक्त करने के साथ-साथ फरीदाबाद पुलिस सामाजिक दायित्वों के प्रति भी अपने कत्र्तव्य का निर्वहन कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को सीनियर सिटीजन सेल ने सेक्टर-28 स्थित ओल्ड एज होम में जाकर वहां रहने वाले बुजुर्गों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं के बारे में वार्तालाप की। इस दौरान सीनियर सिटीजन सेल की टीम ने बुजुर्गों के साथ बैठकर वार्तालाप की और उनसे हाल-चाल पूछकर किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत उन्हें फोन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि यदि दवाई या खाना मंगवाना हो तो वह पुलिस से मदद मांग सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें ताकि स्थानीय पुलिस जल्द से जल्द उन तक मदद पहुंचा सके। फरीदाबाद पुलिस की यह टीम वरिष्ठ नागरिकों व बुजुर्गों की देखभाल और स्वास्थ्य के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।