जींद : खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने कालेज कैंटीन व रेहड़ी से भरे छोले समाेसे के सैंपल
जींद, 9 दिसंबर (हि.स.)। जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने मगंलवार को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिंदू कन्या महाविद्यालय कैंटीनों तथा एक रेहड़ी से खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। टीम ने भरे गए सैंपलों को जांच के लिए लैबोरटरी भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मंगलवार को जानकारी देते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. योगेश कादियान ने बताया कि टीम ने राजकीय महिला महाविद्यालय की कैंटीन में दस्तक दी। टीम ने वहां से समोसा के सैंपल भरे। जिसके बाद टीम ने हिंदू कन्या कालेज में दस्तक दी और वहां कैंटीन से वेज न्यूडलस के सैंपल भरे। टीम ने रास्ते में रेहड़ी वाले के भी छोले समोसे के सैंपल भरे। टीम ने कैंटीनों तथा रेहड़ी वाले को सफाई तथा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर विशेष हिदायते भी दी।
भरे गए सैंपलों को टीम ने जांच के लिए लैबोरटरी भेज दिया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खाद्य पदार्थ बनाने वाले स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। जहां भी विभाग को शिकायतें मिल रही हैं वहीं सैंपल लिए जा रहे हैं। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. योगेश कादियान ने स्पष्ट निर्देश दिए कि खाद्य पदार्थों को लेकर मिलावट या लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

