फतेहाबाद पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन
फतेहाबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जिला पुलिस द्वारा 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति दिवस एवं पुलिस फ्लैग डे मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के चौथे दिन मंगलवार को पुलिस लाईन में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर डीएसपी जयपाल सिंह ने भाग लिया और शहीदों के सम्मान मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
सेमिनार में रिटायर्ड कर्मचारी एसोसिएशन के सदस्यों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भी भाग लिया। सेमिनार को संबोधित करते हुए डीएसपी जयपाल सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा केवल पुलिस और आर्मी तक ही सीमित नहीं है। देश के हर नागरिक का दायित्व है कि वह देश की सुरक्षा में भागीदार बने।
जब हर नागरिक अपना दायित्व समझेगा तो हमारी सुरक्षा और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा मनाए जा रहे पुलिस स्मृति दिवस के आयोजन का उद्देश्य शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ युवाओं को देश सेवा के लिए जागरूक करना भी है।
उन्होंने समारोह में मौजूद पुलिस के रिटायर्ड कर्मचारियों व सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों से आह्वान किया कि वे युवाओं को शहीदों के जीवन के बारे में बताएं ताकि वे शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देशसेवा में अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान रणधीर सिंह डबास, वरिष्ठ उप प्रधान कर्ण सिहं कुकना, रामकिशन बाजिया, जगदीश चंद्र, रमेश चंद्र कटारिया, विरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश कक्कड़, अजीत सिंह, रामस्वरूप प्रजापत, बलबीर सिंह, सतपाल सिंह, केवल कृष्ण, महेंद्र सिंह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।