हिसार :विरेन्द्र नरवाल ने सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा
सैलजा ने किया विधिवत से शामिल, किया स्वागत
हिसार, 27 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विरेन्द्र नरवाल ने हिसार के ऋषि नगर में आयोजित कुमारी सैलजा की जनसभा के दौरान उनसे मुलाकात की। कुमारी सैलजा ने उन्हें विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल किया और कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिली है।
कुमारी सैलजा हिसार से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राड़ा के समर्थन में शहर के ऋषि नगर, सूर्य नगर सहित अन्य क्षेत्रों में जनसभाएं कर रही थी। सैलजा ने विरेन्द्र नरवाल का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि वे युवा, कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ता है और उनका शामिल होना हिसार की जीत में प्रमुख भूमिका निभाएगा। ज्ञात रहे कि विरेन्द्र नरवाल आम आदमी पार्टी में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अनेक संघर्षों में शामिल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।