जींद: मतदाताओं को जागरूक करने का अनोखा तरीका
जींद, 16 सितंबर (हि.स.)। प्रशासन मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहा है। प्रशासन द्वारा पहले पेंटिंग प्रतियोगिता, साइक्लोन यात्रा और अब नागरिक अस्पताल के अंदर सेल्फी प्वायंट बनाए गए हैं, जिसके अंदर खड़े होकर लोग सेल्फी लेंगे और अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे। जिससे सोशल मीडिया पर देखने वाले लोग भी जागरूक होंगे।
इसकी शुरुआत उचाना के नागरिक अस्पताल में उचाना के तहसीलदार निखिल सिंगल द्वारा की गई है। सिंगला ने बताया कि हमारा देश त्योहारों का देश है और इसमें सबसे बड़ा त्यौहार चुनाव का है। अस्पताल में हर तरह के मरीज और उनके साथ बहुत से लोग आते हैं, तो आने वाले लोग देखेंगे कि यहां पर सेल्फी प्वायंट बनाया गया है, तो वह इसमें सेल्फी लेंगे और सोशल मीडिया पर भी डालेंगे। इससे यह फायदा होगा कि वह खुद तो जागरूक होंगे, साथ ही दूसरे लोगों को भी जागरूक करेंगे और इस चुनाव के त्योहार को सफल बनाएंगे। नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. सुशील गर्ग ने बताया कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इसी को देखते हुए यहां सेल्फी प्वायंट बनाए गए हैं, ताकि यहां आने वाले लोग खुद जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक कर चुनाव के त्योहार को सफलतापूर्वक पूरा करने में सहयोग करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।