हिसार : गुजवि के सात विद्यार्थियों का हल्दीराम प्राइवेट लिमिटेड में चयन
हिसार, 26 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से हल्दीराम प्राइवेट लिमिटेड के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के सात विद्यार्थियों का चयन किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनकी बेहतर कॉर्पोरेट यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया कि 1937 में स्थापित हल्दीराम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मुख्यालय नागपुर में है। यह आठ दशकों से अधिक की विरासत के साथ एक प्रसिद्ध भारतीय खाद्य कंपनी है। यह भारतीय स्नैक फूड उद्योग में सबसे बड़े और सबसे विश्वसनीय नामों में से एक है। कंपनी व्यापक और विविध उपभोक्ता आधार को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के स्नैक्स, मिठाइयां व तैयार खाद्य पदार्थों का उत्पादन करने में माहिर है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट प्रक्रिया ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सेमिनार हॉल में प्री-प्लेसमेंट टॉक के साथ शुरू हुई। कंपनी के हेड-क्वालिटी एंड रेगुलेटरी अजय कुमार तथा सेल्स एचआर अंशुल ने विद्यार्थियों को कंपनी, इसके उत्पादों व पदों की भूमिका व विकास विकल्पों के बारे में जानकारी दी। प्री-प्लेसमेंट वार्ता के बाद ऑफलाइन लिखित परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार राउंड व एचआर साक्षात्कार राउंड हुआ। इस ड्राइव में खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के 43 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से सात विद्यार्थियों का चयन किया गया है। प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने व उन्हें तैयार करने के लिए खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुनीष कुमार, प्रो. अलका शर्मा, डॉ. अनीता खटक व सुनील कुमार का आभार व्यक्त किया है।
सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक एफटी से आविशी शर्मा, खुशी रावत, हर्ष राजीव बांगड़, पवन, स्वप्निल संजय सरदेसाई, साहिल खान तथा एमएससी एफटी से अमित कुमार शामिल हैं। ड्राइव का संचालन बीटेक एफटी की आविशी शर्मा ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।