हिसार: एचएयू के 14 विद्यार्थियों का वेस्टर्न सिडनी यूूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण के लिए चयन

हिसार: एचएयू के 14 विद्यार्थियों का वेस्टर्न सिडनी यूूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण के लिए चयन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: एचएयू के 14 विद्यार्थियों का वेस्टर्न सिडनी यूूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण के लिए चयन


चयनित विद्यार्थी उपरोक्त यूूनिवर्सिटी में खाद्य प्रसंस्करण विषय में करेंगे ज्ञान प्राप्त

हिसार, 30 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 14 विद्यार्थियों का आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थी एक माह तक उपरोक्त यूूनिवर्सिटी में कृषि से संबंधित नए आयाम, प्रौद्योगिकियों, नवाचार एवं खाद्य प्रसंस्करण विषय में व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने इन सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कुलपति ने गुरुवार को कहा कि विश्वविद्यालय के 14 विद्यार्थियों का आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूूनिवर्सिटी में चयन होना गौरव की बात है। स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता एवं आईडीपी परियोजना के प्रमुख अन्वेषक डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में कृषि महाविद्यालय, हिसार से तृतीय वर्ष की छात्राएं सोनिका व सोनाली, द्वितीय वर्ष के छात्र अर्पित कम्बोज, कृषि महाविद्यालय, कौल की तृतीय वर्ष की छात्राएं ममता व अंतिम वर्ष की छात्रा भूमिका, द्वितीय वर्ष की छात्रा गरिमा रावल व सुरभि, कृषि महाविद्यालय, बावल के अंतिम वर्ष के छात्र देव शर्मा, छात्रा स्वाति पंचाल व मनीषा, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्राएं पूजा व कोमल, तृतीय वर्ष की छात्राएं संजीवनी व प्रियंका शामिल हैं। इस अवसर पर मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य व विवेक गर्ग भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story