हिसार जिले के 42 बच्चों का रोलर स्केटिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
जिला रोलर स्केटिंग संघ के प्रयासों से रोलर स्केटिंग के खिलाडिय़ों ने रचा
इतिहास
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 42 खिलाड़ी लेंगे भाग
हिसार, 4 नवंबर (हि.स.)। जिले से पहली बार राज्य स्तरीय स्केटिंग चैंपियनशिप
के लिए 42 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। जिला रोलर स्केटिंग संघ के खेल को प्रोत्साहन
व बढ़ावा के प्रयासों के चलते खिलाडिय़ों का स्केटिंग के प्रति रूझान बढऩे से यह संभव
हो पाया है। जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने मंगलवार काे बताया कि राज्य स्तरीय
चैंपियनशिप में इतने खिलाडिय़ों का चयन होना हमारे लिए गर्व की बात है। इसके लिए सभी
खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।
जिला रोलर स्केटिंग संघ हिसार के संस्थापक अशोक ने बताया
कि हिसार जिले में रोलर स्केटिंग अगर इस मुकाम तक पहुंचा है तो इसके साथ बड़ा लंबा
संघर्ष जुड़ा है। आज से 20 वर्ष पूर्व जब हिसार जिला रोलर स्केटिंग खेल में गैर मान्यता
प्राप्त था और हिसार के खिलाड़ी भाग नहीं ले सकते थे। तब उन्होंने यहां जिला रोलटर
स्केटिंग संघ की स्थापना करके इस खेल का पौधा हिसार में लगाया जो आज एक वट वृक्ष बन
चुका है। उस समय हिसार से गई टीम को आयोजकों द्वारा यह कहकर तिरस्कृत किया गया था कि
इन खिलाडिय़ों को कहां से पकड़ लाए। तब उन्होंने कहा था कि एक दिन हिसार की टीम प्रदेश
ही नहीं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल में अपनी छाप छोड़ेगी। तब से निरंतर
रोलर स्केटिंग खेल के प्रति समर्पण और संघर्ष की बदौलत हिसार जिला रोलर स्केटिंग खेल
में अपनी धाक जमाए हुए है। उन्होंने बताया कि रोलर स्केटिंग खेल बहुत ही बुद्धिमानी
और दक्ष निर्णय क्षमता का खेल है जिसमें खिलाड़ी को तुरंत निर्णय लेना पड़ता है। इसके
अलावा यह खेल काफी महंगा है। अच्छी क्वालिटी के रोलर स्केट काफी महंगे आते हैं। इस
खेल में रुचि रखने वाले बच्चों की बौद्धिक क्षमता अच्छी होती है क्योंकि रोलर स्केटिंग
में 30-40 कि.मी. की गति पर अचानक निर्णय लेना पड़ता है जिसके लिए बेहतरीन निर्णय क्षमता
का होना भी जरूरी है।
प्रदेश स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए 6 से कम आयु वर्ग में शिवत्व
और सार्थक, 6 से 8 आयु वर्ग में प्रणीत, कनिष्का, तेजस, हेमन्या भारद्वाज, तनुष धुंधवाल,
अदबजोत कौर, आद्रित बंसल, समायरा, जीविषा दलाल, 8 से 10 आयु वर्ग में कुश गोयल, ऋद्धि,
दिव्यम अग्रवाल, हरवीर सिंह, आरोही, तेजस, दिव्यम, युवाराज सिंह, 10 से 12 आयु वर्ग
में रुत्विक भारद्वाज, रीत, शिवम, समर्थ मेहता, पायस, तनिष्क, तनिष्का वशिष्ठ, अरुण
राणा, 12 से 15 आयु वर्ग में दिवतेज सिंह चीमा, वृष्टि रस्तोगी, तरूण, खुशी मामोदिया,
मान्या, हर्षित पूनिया, नेहान, विआन, अभय, वर्णिका, वंश, 15 से 18 हिमांशु, प्रतीक
तथा 18 से अधिक आयु वर्ग में संजय, पुण्य मल्होत्रा, खुशबू का चयन हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

