हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की छात्रा का भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में चयन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की छात्रा का भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में चयन


हिसार, 11 जून (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के

आयोजित ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय

के एमबीए जनरल (एचआर) कार्यक्रम की एक छात्रा का चयन हुआ है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार काे चयनित छात्रा को बधाई दी

व छात्रा की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि गुजविप्रौवि

अपने गतिशील पाठ्यक्रम और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ सक्षम, आत्मविश्वासी और

उद्योग के लिए तैयार पेशेवरों को आकार देने के लिए समर्पित है।

उन्होंने आगे कहा कि

बीईएल जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में नियमित प्लेसमेंट अकादमिक और कॉपोर्रेट दोनों क्षेत्रों

में विश्वविद्यालय की बढ़ती प्रतिष्ठा को रेखांकित करता है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार

ने भी चयनित छात्रा को शुभकामनाएं दी।

प्री-प्लेसमेंट सत्र के दौरान, बीईएल के एचआर प्रबंधक के. रामू ने कंपनी के

बारे में एक जानकारीपूर्ण प्रस्तुति दी।

उन्होंने बताया कि बीईएल भारत सरकार के स्वामित्व

वाली एयरोस्पेस और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है। यह मुख्य रूप से ग्राउंड और एयरोस्पेस

अनुप्रयोगों के लिए उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाती है। बीईएल भारत के रक्षा मंत्रालय

के तहत सोलह सार्वजनिक उपक्रमों में से एक है।

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए

जनरल (एचआर) के पांच विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्लेसमेंट ड्राइव में प्री-प्लेसमेंट

वार्ता, ऑनलाइन टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल रहे।

उन्होंने प्लेसमेंट ड्राइव

के संचालन के लिए बीईएल के महाप्रबंधक इंद्रन जयंद्रन, वरिष्ठ डीजीएम आभा श्रीवास्तव

माथुर, प्रबंधक जितेंद्र और एचआर प्रबंधक के. रामू को धन्यवाद दिया।

उन्होंने विद्यार्थियों

का मार्गदर्शन करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक

प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई सहित ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. प्रमोद, डॉ. प्रेरणा,

डॉ. कोमल ढांडा व डॉ. पूजा के निरंतर सहयोग की भी सराहना की।

सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित छात्रा एमबीए

जनरल (एचआर) के 2025 पासिंग आउट बैच की अलीश हैं। अलीश का चयन 12 लाख रुपये वार्षिक

पैकेज के साथ किया गया है। इस ड्राइव का समन्वय एवं प्रबंधन एमबीए जनरल (एचआर) की आशिमा

ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story